Giridih News:चिचाकी के पास बाड़मेर एक्सप्रेस से गिरकर युवक घायल

Giridih News:चिचाकी और हजारीबाग रोडस्टेशन के पास बाड़मेर व पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर दो युवक घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 9:56 PM

पूर्व मध्य रेलवे चिचाकी स्टेशन के समीप शुक्रवार को हावड़ा बाड़मेर एक्सप्रेस 12323 (अप) से एक युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसे आरपीएफ कैंपिंग स्टाफ आनन-फानन में पीएचसी सरिया में उपचार के लिये ले गये. इस संबंध में आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक राजू कुमार (38) पिता श्यामलाल हरिजन, गाजीपुर का निवासी है. उसके गिरने की सूचना मिलते ही आरपीएफ हजारीबाग रोड पोस्ट की गाड़ी से उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. एंबुलेंस कर्मियों की चल रही हड़ताल के कारण उक्त घायल को आरपीएफ के निजी वाहन से पीएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया है. इसकी सूचना परिजनों को भी दे दी गयी है.

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गिरने से रेल यात्री घायल

पुरी-दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गिरने से एक रेल यात्री घायल हो गया. सूचना मिलते ही ऑन ड्यूटी आरपीएफ ने घायल को स्ट्रेचर से प्लेटफार्म पर लाया. वहां से उसे एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया पहुंचाया गया. आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 11:35 बजे पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन से खुली ही थी कि कुछ दूर जाने पर ट्रेन में सफर कर रहा एक युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका प्राथमिक इलाज करवाया गया. युवक ने अपना नाम करण कुमार (30) पिता राजेंद्र कुमार, नेस्ला रोड, नयी बस्ती, थाना कोतवाली सदर, जिला देहरादून (उत्तराखंड) बताया. कहा कि वह अपने पिताजी का इलाज भुवनेश्वर से करवाकर अपना मां तथा भाई के साथ नयी दिल्ली जा रहा था. वह बॉगी के दरवाजे पर खड़ा था. इसी दौरान वह रेलवे पटरी के पास गिर गया. उसके ट्रेन से गिरने की जानकारी माता-पिता तथा भाई को कुछ देर बाद हुई. तब तक ट्रेन कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी थी. वहां से परिवार के लोग वापस सरिया आये. प्राथमिक इलाज के बाद आरपीएफ ने युवक को परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version