बीते 24 नवंबर 2024 को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज के दौरान निधन हो गया. हुए गुनियाथर (धरपहरी) गांव के युवक की मौत इलाज के दौरान रांची के एक अस्पताल में बुधवार की अलसुबह हो गयी. मृतक गुनियाथर ओपी क्षेत्र के गुनियाथर (धरपहरी) गांव का तस्लीम अंसारी (34) है. जानकारी के मुताबिक बीते 24 नवंबर को तस्लीम बाइक से अपनी ससुराल झलकडीहा से घर लौट रहा था. इसी दौरान खोरीमहुआ-तिलैया मुख्य मार्ग पर एक वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है