चोरी करने आये युवक को पकड़ कर की धुनाई
ग्रामीणों ने युवक को पुलिस को सौंपा
बगोदर.
थाना क्षेत्र के संतुरपी गांव के ग्रामीणों ने एक युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे पुलिस के हवाले किया है. ग्रामीणों के अनुसार चोरी करने के लिए तीन लोग गांव में आये थे. इनमें से एक तो पकड़ में आ गया, बाकी दो आरोपी भाग निकले. भागने के क्रम में एक बाइक भी उन्होंने छोड़ दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार संतुरपी गांव के विशाल पासवान के यहां दो चोर पीछे की दीवार फांदकर घर में घुसे थे. इस दौरान चोर घर के एक कमरे में रखे एक बक्से को लेकर घर से बाहर निकल रहे थे. तभी घर की छत से एक युवक की नजर घर से बक्सा लेकर निकल रहे दो लोगों पर नजर पड़ी. युवक ने फोन से लोगों को सूचना दी. चोरी की घटना को लेकर हो हल्ला होने लगा. इस पर दोनों चोर बक्सा छोड़कर भाग गये. तीसरे आरोपी को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट भी की. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. बाइक व बक्से को जब्त कर बगोदर पुलिस थाना ले आई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोज राम ग्राम ओरिया, थाना अंगो हजारीबाग बताया है. वहींं साथियों का नाम विकास राम, कृष्णा यादव ग्राम सरोनी, बिहार का बताया है. इधर भुक्तभोगी ग्रामीण विशाल पासवान ने चोरी को लेकर बगोदर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बक्से में रखे एक लाख 80 हजार नगद चोरी होने की बात कही है. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि चोरी करने आये एक युवक को पकड़ा गया है. इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गयी है. उससे उनके अन्य साथियों के बारे पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है