खरीदारी के लिए निकला युवक गायब

हिल्यापुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर पंचायत के लखनपुर गांव के वीरबहियार निवासी मो. कासिम अंसारी (40 वर्ष) मंगलवार को अचानक गायब हो गया. परिजनों के काफी खोजबीन की, लेकिन युवक नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने अहिल्यापुर थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 11:07 PM

गांडेय. अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर पंचायत के लखनपुर गांव के वीरबहियार निवासी मो. कासिम अंसारी (40 वर्ष) मंगलवार को अचानक गायब हो गया. परिजनों के काफी खोजबीन की, लेकिन युवक नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने अहिल्यापुर थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया. जांच के लिए अहिल्यापुर पुलिस गांव पहुंची. पुलिस एक युवक को थाना लायी और पूछताछ कर छोड़ दिया. बताया गया कि कासिम मंगलवार की सुबह बाइक से ईद की खरीदारी करने के लिए गिरिडीह के लिए निकला था. ताराटांड़ थाना क्षेत्र के चिहुटिया गांव के पास बाइक खराब हो गयी. उसने बाइक अपने एक रिश्तेदार के घर में खड़ी कर गिरिडीह चला गया. मंगलवार की सुबह करीब 8.50 बजे मो. कासिफ ने व्हाट्सएप गुप्र में मैसेज किया कि उसकी जान को खतरा है. गांव का ही एक व्यक्ति उसे जान मार सकता है. इस मैसेज के बाद कासिम के परिवार वाले उसके मोबाइल पर फोन लगाने किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला. अहिल्यापुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार बिष्ट ने कहा कि मो. कासिम की गुमशुदगी का आवेदन दिया है. एक व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है, उससे पूछताछ की गयी है. प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद से जुड़ा लग रहा है.

गांव में बाहा पर्व को ले मुस्तैद रही पुलिस

गांव के एक व्यक्ति के गायब होने के बाद अनहोनी की आशंका को देखते हए पुलिस बाहा पर्व को ले पुलिस मुस्तैद रही. हालांकि गांव में शांतिपूर्वक पर्व मनाया गया. मौके पर आदिवासी समाज के दशरथ किस्कू, रामजीत मुर्मू, उप प्रमुख किशोर मुर्मू समेत कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version