सरिया. पूर्व मध्य रेलवे हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक-दो में रविवार को ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टॉप ने संदिग्ध अवस्था में एक युवक को देखा. वह जवानों को देखकर भागने लगी. लोगों ने उसे घेर कर पकड़ लिया. उसे आरपीएफ कार्यालय लाया गया. उसके पास से 13 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. आरपीएफ उप निरीक्षक लखनदेव सिंह ने बताया कि ऑन ड्यूटी स्टाफ रविवार की सुबह प्लेटफॉर्म पर गश्त लगा रहे थे. इस दौरान सुबह लगभग 6:45 बजे हजारीबाग रोड स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक-दो के कालका छोर के पास एक व्यक्ति को एक काले रंग पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा. पूछताछ करने पह वह भागने का प्रयास किया. उसे घेरकर पकड़ लिया गया. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसके बैग में अंग्रेजी शराब की बोतल है. उसने अपना नाम रजनीकांत कुमार उर्फ राहुल कुमार (27) पिता मोतीलाल सिंह, जगदीशपुर, थाना फेसर,जिला औरंगाबाद (बिहार) बताया. आरक्षी मुकेश कुमार व ज्योति कुमार के समक्ष बैग को खोलकर चेक किया गया. कागजात नहीं दिखाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दिया गया. गिरफ्तार युवक को उत्पाद विभाग गिरिडीह को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है