98 पीस जिलेटिन के साथ एक गिरफ्तार
तिसरी : सीआरपीएफ और जिला पुलिस द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान में 98 पीस जिलेटिन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र से होकर कुछ संदिग्ध लोग बाइक पर सवार होकर झारखंड से बिहार की ओर जा रहे हैं. […]
तिसरी : सीआरपीएफ और जिला पुलिस द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान में 98 पीस जिलेटिन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र से होकर कुछ संदिग्ध लोग बाइक पर सवार होकर झारखंड से बिहार की ओर जा रहे हैं. सूचना पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवान सक्रिय हो गये और लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के करिहारी पहाड़ी के पास पहुंचे. इसी क्रम में एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर गुजर रहे थे.
पुलिस ने उन्हें रोका और जांच-पड़ताल शुरू की. इसी बीच दो युवक बाइक लेकर भागने में सफल रहे. जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया. बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक बिहार के खैरा थाना क्षेत्र के उजनड्डी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने युवक के पास से लगभग 98 पीस जिलेटिन बरामद भी किया है. खबर लिखे जाने तक पुलिस के अधिकारी गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रहे थे. संदिग्ध युवक किन-किन कांडों में शामिल है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पायी है. इस बाबत लोकाय-नयनपुर के थाना प्रभारी सुरेश कुमार लिंडा ने बताया कि सीआरपीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ चल रही है.