Giridih News: साहसिक शिविर के लिए सरिया कॉलेज के अभिषेक का चयन

Giridih News: सरिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक कॉमर्स विभाग छात्र अभिषेक बर्णवाल का चयन हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाले साहसिक शिविर के लिए हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:57 PM
an image

सरिया. सरिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक कॉमर्स विभाग छात्र अभिषेक बर्णवाल का चयन हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाले साहसिक शिविर के लिए हुआ है. अभिषेक अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मॉनीटरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स में भाग लेगा. पूरे राज्य के विभिन्न कॉलेजों से 10 स्वयंसेवकों का चयन हुआ है. इसकी जानकारी सरिया कॉलेज के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि आयोजन हिमाचल प्रदेश में 30 सितंबर से लेकर नौ अक्तूबर तक होगा. राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत कॉलेज के स्वंयसेवक कई सामाजिक कार्यक्रम चलाये जाते हैं. इशमें ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, शिक्षा, महिला शिक्षा को ले जागरूकता अभियान, बाल श्रम निषेध अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम व शैक्षणिक यात्रा शामिल हैं. अभिषेक के चयन पर कॉलेज के छात्र खुश है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल, प्रोफेसर अरुण कुमार, कार्तिक यादव, रघुनंदन हजाम, चायरा निशा, आशीष सिंह, आनंद यादव, डॉ स्वेता, बैजनाथ मिस्त्री आदि ने अभिषेक को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version