Giridih News :अभाविप ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

Giridih News :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह के सदस्यों ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति को छह सूत्री मांग को लेकर रविवार को ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 10:40 PM

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह के सदस्यों ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति को छह सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. इसमें गिरिडीह महाविद्यालय और श्री आरके महिला महाविद्यालय में प्रोफेसर की कमी दूर करने, नये विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ करने, महिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर के जन्तु विज्ञान, राजनीति विज्ञान, इतिहास व हिंदी में नामांकन शीट बढ़ाने, गिरिडीह महाविद्यालय और श्री आरके महिला महाविद्यालय में नॉन टीचिंग कर्मचारी की रिक्त सीटों को भरने की मांग की है.

गिरिडीह व आरके महिला कॉलेज की स्थिति पर जतायी

चिंत

अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि गिरिडीह महाविद्यालय और आरके महिला महाविद्यालय की स्थिति चिंताजनक है और कई विषयों में एक भी प्रोफेसर नहीं हैं. गिरिडीह महाविद्यालय की स्थापना के 75 वर्ष पूर्व होने को हैं लेकिन अभी तक इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल व हिंदी विषयों में पीजी की पढ़ाई नहीं होने से छात्र छात्रा पढ़ाई छोड़ने या दूसरे जिले में पलायन करने को विवश हैं. ज्ञापन सौंपने के समय जिला संयोजक उज्जवल तिवारी, जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, कॉलेज अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, सदानंद राय, विवेक कुमार, कुंदन कुमार, प्रिंस कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version