Giridih News :परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को ले प्राचार्य से मिले एबीवीपी के कार्यकर्ता

Giridih News :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का प्रतिनिधिमंडल रविवार को गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य से मिलकर हाल ही में जारी स्नातक सेमेस्टर थ्री की परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ियों से अवगत कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 11:23 PM
an image

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का प्रतिनिधिमंडल रविवार को गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य से मिलकर हाल ही में जारी स्नातक सेमेस्टर थ्री की परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ियों से अवगत कराया. परिषद के जिला संयोजक उज्ज्वल तिवारी ने बताया कि गिरिडीह कॉलेज में काफी संख्या में छात्रों को फेल कर दिया गया है. इसके जवाबदेही महाविद्यालय प्रशासन की है. बता दें कि गिरिडीह कॉलेज में गणित, जियोलॉजी, भूगोल, बॉटनी के एक भी प्रोफेसर नहीं है. इसके कारण छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. विद्यार्थियों का इंटरनल मार्क्स विश्वविद्यालय नहीं भेजने के कारण इन सभी विषयों के छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग में कर दिया गया है. कॉमर्स में एक प्रोफेसर थे, वह भी 30 नवंबर को रिटायर हो गये हैं. अब इस कॉमर्स में एक भी प्रोफेसर नहीं है. इधर, स्नातक सेमेस्टर थ्री का रिजल्ट जारी करने के तुरंत बाद स्नातक सेमेस्टर फो के फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गयी है.इसके कारण स्नातक सेमेस्टर थ्री में फेल हुए छात्र काफी चिंतित हैं. वह परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को दूर करने की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version