Giridih News: हजारीबाग के एसडीओ शैलेश कुमार के गिरिडीह स्थित आवास पर एसीबी का छापा
Giridih News: एक 709 वाहन पर काफी संख्या में पुलिस बल जवान भी थे. अधिकारियों ने श्री कुमार के घर पर घुसने के बाद सभी सदस्यों का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया और उनके परिजनों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी आने-जाने पर रोक लगा दी. इसके बाद श्री सिन्हा के पिता उदयशंकर प्रसाद व उनके भाई रिंकू सिन्हा से भी काफी देर तक पूछताछ की.
बड़गाई अंचल में जमीन की हेराफेरी के मामले में एसीबी ने हजारीबाग सदर के एसडीओ शैलेश कुमार के कई ठिकानों में छापेमारी की है. एसीबी के एक दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम बुधवार की सुबह साढ़े छह बजे सुरक्षा बलों के साथ शास्त्रीनगर पहुंची और श्री सिन्हा के पैतृक आवास को चारों तरफ से घेर लिया. अधिकारी तीन-चार स्कार्पियो पर सवार थे. एक 709 वाहन पर काफी संख्या में पुलिस बल जवान भी थे. अधिकारियों ने श्री कुमार के घर पर घुसने के बाद सभी सदस्यों का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया और उनके परिजनों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी आने-जाने पर रोक लगा दी. इसके बाद श्री सिन्हा के पिता उदयशंकर प्रसाद व उनके भाई रिंकू सिन्हा से भी काफी देर तक पूछताछ की.
दस्तावेजों को खंगाल रही है टीम और कर रही है पूछताछ
अधिकारियों की टीम सुबह में श्री कुमार के रिश्तेदारों के साथ काफी देर तक पूछताछ की. इसके बाद कई दस्तावेजों को लेकर भी समय-समय पर पूछताछ होती रही. बताया जाता है कि अधिकारियों ने आवास के अंदर सभी संदिग्ध ठिकानों पर जांच कर रही थी. कई स्थानों पर अधिकारियों को जमीन से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं. इन दस्तावेजों के साथ-साथ राशि निवेश से भी संबंधित मामलों की भी अधिकारियों ने जांच और पूछताछ की जा रही थी. हालांकि, एसीबी के अधिकारी जब घर के बाहर निकलते थे और उनसे छापेमारी के संबंध में जानकारी मांगी जाती थी, तो वह कोई जवाब नहीं दे रहे थे. शाम में भी अधिकारी घर के अंदर ही डटे हुए थे, जबकि जवानों को घर के बाहर चहलकदमी करते देखा गया. जवानों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि अभी जांच चल ही रही है. खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है