गिरिडीह में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र स्थित एक तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों बच्चे नहाने के लिए गए थे, उसी दौरान ये हादसा हो गया.

By Sameer Oraon | May 30, 2024 2:37 PM

श्रवण कुमार, गिरिडीह : गिरिडीह में बड़ा हादसा हो गया है. देवरी थाना क्षेत्र के हरला स्थित तालाब में डूब जाने से दो बच्चों की मौत हो गयी. ये घटना गुरुवार दोपहर की है. जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे तालाब में स्नान करने गये थे. इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

नहाने के क्रम में डूबे दो बच्चे

गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र स्थित नावाआहर तालाब में दो बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि गरडीह गांव निवासी कृष्णा विश्वकर्मा के 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार व रमेश राणा के 11 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार सुबह 10 बजे हरला स्थित तालाब में नहाने के लिए गये थे. नहाने के क्रम में वे दोनों गहरे पानी में चले गये. जब वह डूबने लगे तो तालाब में नहा रहे दूसरे बच्चों ने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी.

Also Read: गिरिडीह में छत से गिरने के कारण बच्चे की मौत, मां गंभीर रूप से घायल

आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बच्चों को

जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने दोनों की खोजबीन शुरू की. लगभग आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को तालाब से निकाला जा सका. आनन फानन में उन दोनों को पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. इधर, घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: गिरिडीह के जाने-माने चिकित्सक डॉ अमित गोंड का निधन, चिकित्सा जगत में शोक की लहर

Next Article

Exit mobile version