बस स्टैंड रोड पर ट्रक चालकों से रंगदारी मांगने का आरोपी पकड़ाया, एक फरार

शहरी क्षेत्र के बस स्टैंड रोड पर रात के अंधेरे में बीच सड़क पर बाइक खड़ा कर ट्रक चालकों से अवैध रूप से रंगदारी मांगने वाले एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये युवक का नाम दिलशाद बताया जा रहा है. आरोपी ने खुद को मकतपुर का निवासी बताया है.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 12:21 AM

रात में बीच सड़क पर बाइक खड़ा कर ट्रक चालकों से कर रहा था अवैध वसूली

गिरिडीह. शहरी क्षेत्र के बस स्टैंड रोड पर रात के अंधेरे में बीच सड़क पर बाइक खड़ा कर ट्रक चालकों से अवैध रूप से रंगदारी मांगने वाले एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये युवक का नाम दिलशाद बताया जा रहा है. आरोपी ने खुद को मकतपुर का निवासी बताया है. पुलिस दिलशाद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि रविवार की रात करीब 12 बजे नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रोड में बाइक सवार दो युवक बीच सड़क पर बाइक खड़ा कर ट्रक चालकों को रोक कर गाली-गलौज करते हुए हर ट्रक चालक से 500-500 रुपये की रंगदारी की मांग कर रहा था. इसी बीच सदर एसडीपीओ विनोद रवानी पेट्रोलिंग करते हुए मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ को देखते ही एक युवक मौके से फरार हो गया. वहीं दूसरे को एसडीपीओ ने पकड़ लिया. घटना के बाद करीब 15 मिनट तक बस स्टैंड रोड पर वाहनों की कतार लग गई. इसके बाद एसडीपीओ ने नगर थाना पुलिस को सूचना देते हुए युवक को नगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इस बाबत एसडीपीओ श्री रवानी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि बस स्टैंड रोड पर कुछ युवक ट्रक चालकों से अवैध रूप से रंगदारी की मांग कर रहे हैं. इसी सूचना पर रात में गस्ती करते हुए एक युवक को पकड़ा गया है. युवक से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि इसके साथ और कौन-कौन लोग इशमें शामिल है.

मोबाइल छीनकर भाग रहा युवक गिरफ्तार

इधर, पचंबा थाना पुलिस ने रविवार की रात को महेशलुंडी-करहबारी में मोबाइल छिनतई करने वाले एक युवक को पकड़ा है. आरोपी मो चाहत बरवाडीह का निवासी है. बताया गया कि रविवार की रात को सूचना मिली कि करहरबारी में दो युवक मोबाइल छिनतई कर भाग रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मो चाहत नामक युवक को पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान इसका साथी नेहाल मौके पर से फरार हो गया. नेहाल नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ले का रहने वाला है. पुलिस नेहाल की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version