Giridih News :हो-हंगामे के मासूम बच्ची की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Giridih News :गावां थाना क्षेत्र के घाघरा में चार वर्षीय बच्ची सायरा परवीन उर्फ खुशी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. जांच के दौरान पुलिस ने हत्या के आरोप में बच्ची के चचेरे भाई 19 वर्षीय रिजवान उल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 11:55 PM

आरोपी को लोगों के हवाले करने की मांग को ले महिलाओं ने किया प्रदर्शनगावां थाना क्षेत्र के घाघरा में चार वर्षीय बच्ची सायरा परवीन उर्फ खुशी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. जांच के दौरान पुलिस ने हत्या के आरोप में बच्ची के चचेरे भाई 19 वर्षीय रिजवान उल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम रहे कि गुरुवार को बच्ची का शव अरहर खेत से पुलिस ने बरामद किया था. शव की बरामदगी के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था. पुलिस कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. इधर, बच्ची के पिता साजिद सरवर ने गावां थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद एसआइटी गठित कर मामले की जांच की जा रही थी.

महिलाओं ने किया हंगामा

गावां थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए ले गये सभी संदिग्धों को शुक्रवार को पूछताछ के बाद छोड़ दिया था. शनिवार की सुबह तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो महिलाओं का धैर्य टूट गया और सभी संदिग्ध आरोपी के घर के पास आकर हंगामा करने लगीं. सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक सिंह सदल-बल पहुंचे और महिलाओं से बात की. इस दौरान महिलाओं ने हांगमा करते हुए पुलिस वाहन को घर लिया व हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करने लगी.हंगामे के बीच पुलिस ने बच्ची के घर जाकर उसके चचेरे भाई से सख्ती से पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हो गया.

आरोपी को वाहन तक लाने में पुलिस करनी पड़ी मशक्कत

पुलिस ने पूछताछ के लिए बच्ची की मां सलमा खातून, गोतनी नजमा खातून, पिता साजिद सरवर समेत उसकी दो सहेलियों को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस ने हत्यारा के आरोपी को वाहन तक लाने का प्रयास किया, तो भीड़ काफी उग्र हो गयी. भीड़ आरोपी को सौंपने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि यहीं उसे दंड दिया जायेगा. इस दौरान पुलिस ने एक घंटे तक लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. बाद में पुलिस के पदाधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए हत्यारे को बुर्का पहना कर गाड़ी में बैठाया और भीड़ से बचाकर थाने ले आयी.

थाना गेट का किया घेराव

पुलिस को वहां से चले जाने के बाद उग्र लोग बच्ची का फोटो लेकर गावां थाना गेट के पास पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. उपस्थित लोग हत्या के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे. पूर्व जिप सदस्य इमरान अंसारी व अन्य लोगों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. कहा कि पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को अपना काम करने दें. बाद में सभी लोग वहां से हट गए।

स्वेटर से गला दबा कर की हत्या : एसडीपीओ

खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि बच्ची की हत्या के मामले में एसआइटी टीम का गठित की गयी थी. इसमें गावां, देवरी, हीरोडीह थाना प्रभारी, अनि, जमुआ के हवलदार आदि को शामिल किया गया था. टीम ने हत्या के आरोपी रिजवान उल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपने बयान में स्वेटर से गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की है. मामले में अन्य लोगों का भी बयान लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. यदि अन्य लोग शामिल मिलेंगेस तो उन्हें भी पकड़ा जाएगा. जांच के बाद दोषी को कड़ी सजा दिलवायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version