Giridih News :पांच लोगों के साथ मारपीट का आरोप, बाइक समेत एक युवक धराया
Giridih News :मुफस्सिल थानांतर्गत मोहनपुर जेल के समीप गुरुवार की रात एक दुकान में सिगरेट नहीं देने पर एक महिला समेत चार लोगों की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. इस मारपीट में गनौरी वर्मा (58), जितेंद्र वर्मा, संजीत कुमार वर्मा, अजीत कुशवाहा समेत एक महिला मारपीट में गुरुवार की रात घायल हो गयी.
उधम. सिगरेट के लिए रुकना मंजूर नहीं था, दुकान में घुस कर किया बवाल
दुकान के पास से गुजरती एक महिला भी घायल
मुफस्सिल थानांतर्गत मोहनपुर जेल के समीप गुरुवार की रात एक दुकान में सिगरेट नहीं देने पर एक महिला समेत चार लोगों की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. इस मारपीट में गनौरी वर्मा (58), जितेंद्र वर्मा, संजीत कुमार वर्मा, अजीत कुशवाहा समेत एक महिला मारपीट में गुरुवार की रात घायल हो गयी. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में करवाया गया. घटना को लेकर मुफस्सिल थाना में आवेदन भी दिया गया है.मारपीट के लिए लोगों को बुलाया गया : घायल गनौरी वर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात करीब नौ बजे यह सभी लोग अपनी मोहनपुर स्थित दुकान में थे, तभी कुछ लोग इनके दुकान में सिगरेट लेने आये और सूचक से सिगरेट मांगे. दुकान में भीड़ रहने की वजह थोड़ी देर रुकने को कहा गया. इस बात पर लोगों ने बहस करते हुए दुकान में घुस गये. कुछ देर के बाद दुकान के बाहर करीब 10-15 युवक आ गये और हो-हंगामा करते हुए दुकान के अंदर घुसकर सभी लोगों से मारपीट करने लगे. इस दौरान उधर से गुजर रही एक महिला को भी चोट लग गयी. मारपीट होते देख जब स्थानीय लोग वहां पहुंचने लगे तो वे लोग वहां से भागने लगे. एक युवक अपनी बाइक वहीं छोड़ भागने लगा. इसी दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया.पुलिस के आने से पहले सभी भाग गये : घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मारपीट करने वालों की तलाश करने लगी. मारपीट करने वाले तब तक भाग चुके थे. पकड़े गये युवक व एक बाइक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस बाइक व युवक को अपने साथ थाने ले गयी. घायलों ने बताया कि मारपीट करनेवाले सभी युवक नशे में थे और उनकी पहचान नहीं हो पायी. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने आवेदन मिलने की पुष्टि की. मौके से एक युवक और एक बाइक को भी थाना लाया गया है. पुलिस पकड़ाये युवक से पूछताछ कर रही है. आरोपियों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है