Giridih News : अबुआ आवास के लिए पैसे मांगने का आरोप, सचिव का इनकार

Giridih News : गावां : अबुआ आवास योजना में धांधली का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 11:41 PM
an image

Giridih News : गावां प्रखंड में अबुआ आवास योजना में जमकर धांधली किये जाने का मामला सामने आया है. मुखिया और पंचायत सचिव के मिलीभगत से पक्का मकान वाले लाभुकों को आवास का लाभ दिया जा रहा है. मंगलवार को ब्लॉक मोड़ के पास इसी तरह का आरोप लगाकर कुछ लाभुकों ने पंचायत सचिव के मौजूदगी में हंगामा किया. आरोप लगाया कि पंचायत सचिव ने यह कहकर साइड कर दिया कि आप योग्य नहीं हैं. बाद में इसके नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. रुपये नहीं मिलने पर आवास से वंचित कर दिया. ग्रामीणों ने डीसी से अबुआ आवास योजना की जांच की मांग की है. इधर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने भी आवास योजना में मुद्रामोचन और योग्य लाभुकों को दरकिनार करने का आरोप लगाया है. इधर, पूछे जाने पर पंचायत सचिव ने आरोप से इनकार किया है.

प्रखंड कार्यालय में आवेदन दें, दोषियों पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

इस बावत बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि मामले की जानकारी अभी तक नहीं मिली है. यदि अबुआ आवास में गड़बड़ी बरती गयी है, तो संबंधित लोग लिखित आवेदन कार्यालय में दें. मामले की जांच करायी जायेगी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version