पैसे लेकर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप
हीरोडीह थानांतर्गत मंडरो निवासी अशोक साव ने अपनी पुत्री को उसके ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस बाबत उसने घोड़थंभा ओपी में आवेदन दिया है.
खोरीमहुआ. हीरोडीह थानांतर्गत मंडरो निवासी अशोक साव ने अपनी पुत्री को उसके ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस बाबत उसने घोड़थंभा ओपी में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार प्रार्थी की पुत्री ममता देवी का विवाह ओपी क्षेत्र के डोरंडा बड़की गली निवासी विकास साव पिता विजय साव के साथ दस वर्ष पूर्व हुआ था. इस दौरान उसके तीन बच्चियां हुईं. इसके बाद उसका दामाद पांच लाख की मांग करने लगा. दामाद ने बेटी होने पर मायके से पांच लाख रु लाकर बेटियों के नाम से फिक्स करने को कहा. बुधवार को भी ससुराल पक्ष रुपयों की मांग करने लगा, तो उसकी बेटी ने मना कर दिया. पुत्री द्वारा इंकार करने पर दामाद समेत ससुराल के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसकी बेटी के साथ मारपीट की और कमरे में बंद कर ताला लगाकर भूखा मरने के लिए छोड़ दिया. दामाद विकास साव ने मारपीट से इंकार कर दिया और बताया कि पारिवारिक कहा-सुनी हुई थी. कमरे में बंद नहीं किया गया है. ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है