Giridih News: आइइडी बम लगाने के मामले लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Giridih News: आइइडी बम लगाने के मामले में नौ साल से फरार चल रहे आरोपी मोहन यादव ग्राम डुमरबकी को भेलवाघाटी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर चकाई थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपी मोहन यादव को भेलवाघाटी थाना क्षेत्र डुमरबकी गांव से गिरफ्तार किया गया. उसके विरुद्ध चकाई (जमुई - बिहार) थाना में कांड संख्या 43/15 के तहत मुकदमा दर्ज है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:09 PM

आइइडी बम लगाने के मामले में नौ साल से फरार चल रहे आरोपी मोहन यादव ग्राम डुमरबकी को भेलवाघाटी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर चकाई थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपी मोहन यादव को भेलवाघाटी थाना क्षेत्र डुमरबकी गांव से गिरफ्तार किया गया. उसके विरुद्ध चकाई (जमुई – बिहार) थाना में कांड संख्या 43/15 के तहत मुकदमा दर्ज है. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टी की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2015 में बिहार झारखंड की सीमा पर स्थित चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया इलाके में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा आइइडी बम लगाया गया था. इसे पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर बरामद कर लिया था. मामले में कई नक्सलियों पर मामला दर्ज किया गया था. इसमें पूर्व में कई नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. मोहन यादव से आवश्यक पूछताछ के बाद चकाई पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version