10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

बिहार का एक युवक बेंगाबाद थाना के एक गांव की नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया. छात्रा के परिजनों की शिकायत पर बेंगाबाद थाना में कांड (संख्या 82/24) अंकित करते हुए पुलिस हरकत में आयी.

बेंगाबाद. बिहार का एक युवक बेंगाबाद थाना के एक गांव की नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया. छात्रा के परिजनों की शिकायत पर बेंगाबाद थाना में कांड (संख्या 82/24) अंकित करते हुए पुलिस हरकत में आयी. एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी शुरू की और घटना के 24 घंटे में दोनों को गांडेय के एक स्थान से सकुशल बरामद कर लिया. दोनों को थाना लाकर परिजनों को जानकारी दी गयी. इधर, आरोपी युवक को बेंगाबाद पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. वहीं, नाबालिग को मेडिकल जांच व बयान के लिए गिरिडीह ले जाया गया है.

क्या है मामला

बताया जाता है कि आरोपी युवक सरफराज अंसारी दोलमपुर गौरीपुर चकाई जमुई बिहार का रहने वाला है. वह बंगाल में ट्रक चलाता है. नाबालिग के घर के बगल में ही युवक का रिश्तेदार रहते हैं. रिश्तेदार के घर आने जाने के क्रम में दोनों की जान पहचान हुई. नाबालिग बेंगाबाद के एक विद्यालय में इंटर की छात्रा है और गर्मी छुट्टी में वह कई दिनों से घर पर थी. इस बीच युवक बंगाल में ट्रक छोड़ सीधे घर आ गया और रिश्तेदार के घर जाने की बात बताकर बेंगाबाद आकर नाबालिग छात्रा से संपर्क स्थापित किया. मौका देख गुरुवार की शाम को युवक छात्रा को बाइक से लेकर फरार हो गया. शाम तक छात्रा के घर नहीं आयी, तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. खोजबीन में पता चला कि युवक यहां आया था और छात्रा लेकर फरार हो गया. परिजनों ने शुक्रवार की दोपहर को बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ थाना में अपहरण व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें