छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल
बेंगाबाद.
नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को बेंगाबाद पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. मामला थाना कांड संं. 20/23 से संबंधित है. बताया जाता है कि नाबालिग बेंगाबाद के एक स्कूल की छात्रा है. वह गत जनवरी माह में स्कूल से अपने घर लौट रही थी. इस दौरान बाइक पर सवार दो छात्रों ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए मोबाइल से फोटो लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था. इसकी शिकायत परिजनों ने बेंगाबाद थाना में करते हुए दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज करायी थी. इस बाबत एक आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि एक आरोपी फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर बेंगाबाद पुलिस ने इस फरार आरोपी को भी शुक्रवार को कर गिरफ्तार कर लिया.मधुमक्खियों के हमले से एक दर्जन लोग जख्मी : जमुआ.
जमुआ प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार की दोपहर मधुमक्खियों के झुंड ने ब्लॉक गेट पर खड़े लोगों पर हमला कर दिया. लोग इधर उधर भागने लगे. इस बीच कई लोगों को मधुमक्खियों ने डंक मारा. इस घटना में अनिल सिंह, अख्तर अंसारी,पंकज यादव, नागेश्वर राणा, बिनोद राय, रामविलास राम, शाहबुद्दीन समेत दर्जनाधिक लोग घायल हो गये. सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र जमुआ लाया गया. यहां जमुआ चिकित्सा प्रभारी डॉ कुलदीप तिर्की ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी पंकज यादव एवं अख्तर अंसारी ने कहा कि ब्लॉक गेट के बगल में पानी टंकी के ऊपर मधुमक्खियों के छत्ते लगे हैं. कबूतरों द्वारा छेड़ने से मधुमक्खियों ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है