Loading election data...

विस्फोटक बरामदगी मामले में नौ साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

विस्फोटक पदार्थ बरामदगी के मामले में चकाई (जमुई - बिहार) थाना में कांड संख्या 105/ 15 के तहत दर्ज मुकदमा में नौ वर्ष से फरार चल रहे नक्सलियों का सहयोगी संजू सोरेन को भेलवाघाटी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:34 PM

देवरी. विस्फोटक पदार्थ बरामदगी के मामले में चकाई (जमुई – बिहार) थाना में कांड संख्या 105/ 15 के तहत दर्ज मुकदमा में नौ वर्ष से फरार चल रहे नक्सलियों का सहयोगी संजू सोरेन को भेलवाघाटी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. उसे चकाई पुलिस को सौंप दिया गया है. संजू को गुनियाथर ओपी क्षेत्र के भतुआकुरहा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि आरोपी भतुआकुरहा में है. उनके निर्देश पर गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी को चकाई पुलिस को सौंप दिया गया है. छापेमारी में भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, एएसआई धर्मेंद्र सिंह व सैट के जवान शामिल थे.

सीमांत क्षेत्र में बरामद हुआ था विस्फोटक

इस संबंध में चकाई पुलिस इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया वर्ष 2015 में झारखंड-बिहार की सीमा में चकाई थाना क्षेत्र के कोकहरा से सटे पश्चिमी जंगली इलाके से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया था. 22 अगस्त 2015 को चकाई थाना में आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें कई नक्सलियों और उसके सहयोगियों को आरोपित किया गया था. इस मामले में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के भतुआकुरहा गांव का संजू सोरेन भी नामजद अभियुक्त था. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. रविवार को भेलवाघाटी थाना की पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद उसे जमुई जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version