आचार्य बहनों ने थाना प्रभारी समेत पुलिस पदाधिकारियों को बांधी राखी
धनवार थाना परिसर में शनिवार को एकल विद्यालय के प्रखंड इकाई के दर्जनों आचार्य बहनों ने थाना प्रभारी सत्येंद्र पाल व अन्य पुलिसकर्मियों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाते हुए राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लिया.
खोरीमहुआ.
धनवार थाना परिसर में शनिवार को एकल विद्यालय के प्रखंड इकाई के दर्जनों आचार्य बहनों ने थाना प्रभारी सत्येंद्र पाल व अन्य पुलिसकर्मियों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाते हुए राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लिया. इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि हम हमेशा क्षेत्र की सभी बहनों की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे. संच प्रमुख विकास दास, अध्यक्ष महेश राय आदि ने कहा कि बेटियां व बहने देश में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. हाल ही में हुई बंगाल की घटना लोगों को चिंतित कर रही है. ऐसे परिदृश्य में पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. कार्यक्रम के बाद थाना प्रभारी ने सभी बहनों के मोबाइल में अपना मोबाइल नंबर सेव कराया और समस्या पर फोन करने की अपील की. मौके पर आचार्य अनिता देवी, सोनी देवी, कंचन देवी, सुषमा देवी, यमुना देवी, यशोदा देवी, देवंती देवी, शोभा देवी, रीना देवी, सरिता देवी, जूली देवी, सहेली देवी, पूनम देवी समेत सचिव कामदेव पांडेय, विभाग ग्राम विकास प्रमुख सुखदेव पंडित, रविंद्र पंडित आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है