बगोदर: गिरिडीह में बुधवार को जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, पुलिस ने बगोदर थाना क्षेत्र के पोचरी गांव के जुआ अड्डे पर छापा मारा है. इस दौरान पांच लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया. उनके पास से 20 हजार रुपये और बाइक बरामद किया गया है. इस संबंध में सरिया-बगोदर के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली कि बगोदर थाना क्षेत्र के पोचरी गांव में एक स्थान पर जुआ अड्डा के संचालन हो रहा है.
Also Read: गिरिडीह के बड़कीटांड जंगल से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी
20 हजार रुपये और बाइक जब्त
सूचना की पुष्टि होने पर बगोदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापामारी की गई. पुलिस के पहुंचते ही सभी लोग भागने लगे. जिसके बाद बगोदर पुलिस ने खदेड़ कर पांच लोगों को पकड़ा. वहीं, मौके पर से नगद 20 हजार रुपये और बाइक को भी जब्त की गयी. जिसे बगोदर पुलिस थाना लेकर आई है. वहीं, 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, बता दें कि बगोदर थाना क्षेत्र के कई इलाके में जुआ अड्डा का संचालन होता है. इन अड्डों पर कई लोग अपना भाग्य आजमाने पहुंचते हैं.
Also Read: गिरिडीह पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता, 2 ठग गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम