भ्रूण जांच को लेकर सरिया में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
सोमवार को कोडरमा एसडीएम रिया सिंह व सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर सरिया के स्टेशन रोड स्थित एक मकान में सरिया पुलिस के सहयोग से छापेमारी की.
सोमवार को कोडरमा एसडीएम रिया सिंह व सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर सरिया के स्टेशन रोड स्थित एक मकान में सरिया पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. इस दौरान अवैध ढंग से भ्रूण जांच करते हुए कोडरमा के ऑपरेटर बिंदु सिंह उर्फ पांडेय जी व उनके एक सहयोगी को अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ हिरासत में लिया गया. हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर टीम के सामने इन्होंने अपराध स्वीकार किया. कहा कि वह बीते कई दिनों से इस धंधे में जुड़ा हुआ है. इसके बाद प्रशासन उसे हिरासत में लेकर आगे पूछताछ में जुट गई है. छापेमारी टीम की अगुवाई कर रही कोडरमा एसडीएम रिया सिंह व सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कोडरमा के कई ठिकानों पर पुलिस के हात्थे चढ़े बिंदु सिंह के द्वारा लगातार भ्रूण जांच करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी. इसके बाद कोडरमा जिला प्रशासन ने आरोपी को पकड़ने के लिये एक टीम बनायी.
ऐसे की गयी कार्रवाई
टीम ने पहले चार से पांच लोगों को सादे लिबास में उक्त मकान के इर्द-गिर्द मरीज और मरीज का अभिभावक बनाकर भेजा. इससे जुड़ी जानकारी एकत्रित करने लगा. सारी बातों की पुष्टि होने के बाद उक्त चार सदस्यीय टीम सरिया पुलिस के सहयोग से औचक छापामारी करने पहुंची. संचालक को इसकी भनक लगते ही वे भागने लगे. सरिया पुलिस के अधिकारियों ने दौड़ा कर उन्हें पकड़ा. जांच के क्रम में लगभग पांच तरह की मशीनें मौके से जब्त की गई. मामले की सूचना सरिया अंचलाधिकारी संतोष कुमार को भी दी गयी. इसके बाद अंचलाधिकारी के आवेदन पर सरिया थाना में उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. पत्रकारों को छापेमारी टीम ने बताया कि इस भवन में लगातार अवैध ढंग से भ्रूण जांच, लिंग परीक्षण व भ्रूण हत्या की शिकायत कोडरमा जिला प्रशासन को प्राप्त हुई थी. इसपर क्त कार्रवाई की गई है. आगे जांचोपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जीयेगी. इसके बाद तत्काल भवन को सील कर दिया गया है. इस कार्रवाई के दौरान सरिया के चिकित्सक डॉ रजनीकांत भी उपस्थित रहे. छापेमारी को लेकर सरिया बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है