बेंगाबाद : फरवरी और मार्च महीने का अनाज नहीं मिलने से नाराज कार्डधारियों ने बेंगाबाद सीओ से आवश्यक पहल की मांग की है. मामला ग्राम पंचायत गोलगो से संबंधित है. गुरुवार को सीओ को दिये कार्डधारियों के आवेदन में बदरुद्दीन अंसारी, अकबर अंसारी, सिबलाल मुर्मू, जीतनलाल मुर्मू, जॉन सोरेन, मुस्तकीम अंसारी, ललिता हांसदा, मुनकी किस्कू, होरिल अंसारी, जसिंता बास्के, तालो मरांडी, सेलमी बीबी, मंझली देवी, फुलमुनी मुर्मू सहित अन्य ने कहा है कि डीलर गत फरवरी और मार्च माह का अनाज और केरोसिन कार्डधारियों के बीच नहीं बांटा है.
पूछे जाने पर डीलर आवंटन नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ ले रहे हैं. बेंगाबाद के सभी डीलरों के यहां राशन-केरोसिन वितरण के बाद भी उक्त डीलर राशन नहीं बांट रहे हैं. कार्डधारियों ने बेंगाबाद सीओ को आवेदन देकर आवश्यक पहल की मांग की है. कार्डधारियों के आवेदन पर सीओ डाॅ संजय कुमार सिंह ने मामला को गंभीर बताया. लॉकडाउन में लोग घरों में रह रहे हैं. सभी तरह के कामकाज बंद पड़े हैं. ऐसे में कार्डधारियों को राशन नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे डीलरों पर विभागीय कार्रवाई जरूरी है. उन्होंने जल्द ही उक्त डीलर के विरुद्ध रिपोर्ट करने की बात कही.