शांति और सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई : एसडीएम
बकरीद शांति और सौहार्द से मनाने को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय डुमरी में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता डुमरी एसडीएम मो. शहजाद परवेज व संचालन सीओ शशिभूषण वर्मा ने किया. एसडीएम ने उपस्थित लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की.
बकरीद को ले डुमरी अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक
डुमरी.
बकरीद शांति और सौहार्द से मनाने को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय डुमरी में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता डुमरी एसडीएम मो. शहजाद परवेज व संचालन सीओ शशिभूषण वर्मा ने किया. एसडीएम ने उपस्थित लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. कहा कि त्योहार लोगों को आपस में जोड़ता है. इसलिए त्योहार किसी भी धर्म संप्रदाय का हो, उसे आपसी मेल मिलाप व शांति के साथ मनाएं. कहा कि प्रतिबंधित पशु की बलि प्रतिबंधित है. बकरीद के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहेगी. अफवाह फैलाने वालों एवं सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एसडीपीओ सुमित प्रसाद, डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना, पीरटांड सीओ सह बीडीओ मनोज मरांडी, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार, निमियाघाट व डुमरी थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, डुमरी प्रमुख उषा देवी, उप प्रमुख उपेंद्र महतो, पीरटांड प्रमुख सविता टुडू, उप प्रमुख महेन्द्र महतो, पूर्व जिप अध्यक्ष राकेश महतो, पूर्व प्रमुख यशोदा देवी, जिप सदस्य धनंजय प्रसाद, झामुमो नेता बरकत अली, राजकुमार पांडेय, भाजपा नेता निर्मल जायसवाल, डालोराम महतो, विवेक कुमार, मुखिया खेमलाल महतो, असलम अंसारी, सुरेंद्र महतो, रोहित मंडल, जनार्दन यादव, मो. नौशाद अंसारी, मनोज हेंब्रम, सोमर हेंब्रम,महाबीर मुर्मू,अब्दुल कयूम, सुमित्रा मुर्मू, जगदीश महतो, जमाल अंसारी, शम्सुद्दीन अंसारी, सरफराज अहमद, गंगाधर महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है