बीपीओ ने शिक्षकों के साथ की बैठक
बेंगाबाद बीआरसी भवन में शुक्रवार को विद्यालयों के शिक्षकों के साथ प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) केडी सिंह ने बैठक की. बैठक में विभागीय निर्देशों के अनुपालन करने की हिदायत की गयी. वहीं, सभी विद्यालयों में हरहाल में एमडीएम चालू रखने का निर्देश दिया गया है. बीपीओ ने कहा एमडीएम संचालन में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी काफी गंभीर है. बच्चों को नियमित एमडीएम का लाभ मिलना है. जिस विद्यालय में एमडीएम बंद रहने की शिकायत मिलेगी, उसके जिम्मेदार शिक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बताया कि बेंगाबाद के 36 हजार बच्चों का यूनिक आइडी कार्ड बनाया जायेगा. इसे अपार आइडी नाम दिया गया है. इस आइडी कार्ड के लिए शिक्षकों को हर बच्चों के अभिभावकों से घोषणा पत्र लेने का निर्देश दिया गया. बताया ई-विद्यावाहिनी में बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति, एमडीएम का एसएमएस प्रतिदिन करना है. वहीं शिक्षकों को अनुदान की प्राप्त राशि, इको क्लब की प्राप्त राशि का व्यय रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बताया पोशाक खरीदी के लिए बच्चों का आधार युक्त बैंक खाता उपलब्ध करा दें, ताकि बच्चों को राशि उपलब्ध करायी जा सके. बताया कि कक्षा एक और दो के छात्रों के लिए पोशाक की खरीद एसएमसी करेगी, जबकि कक्षा तीन से बारह तक के छात्र उनके खाते में राशि दी जायेगी. सीएम स्काॅलरशिप के लिए बच्चों की सूची समय पर उपलब्ध कराने की बात कही गयी. बताया छुट्टी के लिए शिक्षक के अलावा बीआरपी और सीआरपी ऑनलाइन आवेदन करेंगे. ऑनलाइन छुट्टी की मंजूरी दी जायेगी. मौके पर रामदेव प्रसाद वर्मा, भुनेश्वर रविदास, लालजीत प्रसाद यादव, बालकृष्ण सिन्हा, संजय यादव, आशीष सुमन, सलीम अंसारी, भागीरथ प्रसाद वर्मा, मो अरशद, बीरेंद्र यादव आजि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है