Giridih News :अपराध पर नकेल कसने को ले गश्ती दल को करें सक्रिय

Giridih News :खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र कुमार ने शनिवार को जमुआ थाना परिसर में सभी 11 थाना प्रभारियों के साथ मासिक बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 11:07 PM

चौकसी. जमुआ थाना परिसर में मासिक अपराध गोष्ठी, एसडीपीओ ने कहा

खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र कुमार ने शनिवार को जमुआ थाना परिसर में सभी 11 थाना प्रभारियों के साथ मासिक बैठक की. पत्रकारों से वार्ता में एसडीपीओ ने कहा कि यह बैठक विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने, शराब माफियाओं पर नकेल कसने, भूमि संबंधी विवादों को निबटाने, अपराध नियंत्रण पर पैनी नजर रखने को लेकर की गयी है.

कार्य में चुस्त-दुरुस्त रहने का निर्देश

मौके पर लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, तस्करों और आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, ससमय कांडों का प्रतिवेदन भेजने, नियमित रूप से केस डायरी संधारण, ससमय सुबह, दिन, संध्या व रात्रि गश्ती निकालने एवं वाहन जांच करने सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. कहा कि पिछले माह में कई थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई है. इसमें पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाए. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को चौक-चौराहों एवं ग्रामीण गलियों में देर रात तक घूमते दिखाई पड़नेवालों को कब्जे में लेकर सख्ती से पूछताछ करने का निर्देश दिया गया.

संदिग्धों के दिखने पर थाना को सूचित करने की अपील

एसडीपीओ ने कहा कि सूचना के हवाले से कहा कि दूसरे प्रदेश से कुछ लोग बाइक एवं साइकिल पर ग्रामीण क्षेत्र में सामान बेचने के नाम पर घुस रहे हैं. वे महिलाओं के साथ कपड़ा, बर्तन, चारपाई, खिलौने आदि बेचने के क्रम में लोकेशन ले रहे हैं. वैसे लोगों पर पुलिस पदाधिकारियों से पैनी नजर रखने को कहा गया है. उन्होंने थाना प्रभारियों से विधि-व्यवस्था, शराब तस्करी व अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष रूप से चौकस रहने और अपने-अपने क्षेत्र पर पैनी नजर बनाए रखते हुए विधि–व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को कहा. उन्होंने ग्रामीणों से गांव में अनजान व्यक्ति के दिखने पर निकट के थाना को सूचित करने की अपील की.

इनकी थी उपस्थिति : मौके पर जमुआ के अंचल पुलिस निरीक्षक रोहित महतो, तिसरी के पुलिस अंचल पशकोल टोपो, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, धनावर के सुजीत कुमार, गांवा के अभिषेक कुमार, तिसरी के नंदजी राय, हीरोडीह के अभिषेक महतो, नवडीहा के दीपक कुमार, परसन ओपी के सुनील कुमार, घोड़थंबा के रजनीश कुमार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version