बगोदर. गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर बगोदर-सरिया एसडीपीओ धंनजय कुमार राम ने छापेमारी कर एनएसपीएम गिरोह के सक्रिय सदस्य अशोक मंडल को बगोदर थाना क्षेत्र के अटका से गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को उसे जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि अगस्त 2022 में जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के मुखिया संतोष रजक घर के बाहर अपराधियों ने गोलीबारी की थी. घटना के दौरान पूर्व मुखिया संतोष रजक घर के बाहर खड़ी कार पर बाइक से आये तीन अपराधियों ने फायरिंग करते हुए संतोष रजक के आवेदन के आधार पर बगोदर थाना में 118/22 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस घटना में शामिल अशोक मंडल लंबे समय से फरार चल रहा था. बगोदर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. अशोक मंडल एनएसपीएम गिरोह का सदस्य भी हैं. उसके खिलाफ सरिया थाना में भी आपराधिक मामला दर्ज है. वह बगोदर- विष्णुगढ़ इलाके में लूटपाट समेत अन्य कांड संलिप्त रहा है. छापेमारी में बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी, थाना प्रभारी पुअनि अनुशेक कुमार समेत जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है