अपर समाहर्ता ने की बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ बैठक

अपर समाहर्ता ने शुक्रवार को देवरी में बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ बैठक की. बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व मतदाता सूची वितरण के दौरान तैयार किये गये प्रतिवेदन निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:28 AM

देवरी.

अपर समाहर्ता ने शुक्रवार को देवरी में बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ बैठक की. बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व मतदाता सूची वितरण के दौरान तैयार किये गये प्रतिवेदन निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरुआ ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची जोड़ने व मतदाता सूची में त्रुटि को सुधारने का निर्देश दिया. बैठक के उपरांत अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरुआ ने ढेंगाडीह, हरला, मंझिलाडीह में जाकर लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम होने को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरुक किया. बैठक में पर्यवेक्षक संजय कुमार साहू, ब्रह्मदेव पासवान, कृष्ण मुरारी पप्पू, शशिकांत गुप्ता, अविनाश कुमार सिन्हा, राजीव रंजन, अरुण प्रसाद राम, पवन कुमार सिंह, कैलाश राय, बीएलओ प्रेरणा कुमारी, किरण देवी, सुधा कुमारी पांडेय, सिंधु कुमारी, अनिता साव, तारावती मुर्मू, निलमुनी हेम्ब्रम, जरीना खातून आदि लोग मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version