Giridih News. सीएम के कार्यक्रम को ले प्रशासन रेस, की जा रही तैयारी

Giridih News.नौ सितंबर को ताराटांड़ थाना क्षेत्र के कैलूडीह फुटबाल मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन होगा. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 12:16 AM
an image

गांडेय. नौ सितंबर को प्रखंड के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के कैलूडीह फुटबाल मैदान (कुंडलवादह) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन होगा. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. गुरुवार को डीसी, एसपी, एसडीएम, डीडीसी समेत जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया था. शुक्रवार को डीसी के निर्देशानुसार काम शुरू कर दिया गया है. बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में सभा स्थल के पास हेलीपैड निर्माण, पहुंच पथ, बिजली, पानी समेत अन्य व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री जिला स्तरीय आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे. मौके पर ताराटांड़ थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, पूर्व जिप सदस्य बबली मरांडी, मुखिया यशोदा देवी समेत अन्य मौजूद थे.

कल्पना सोरेन आज आयेंगी बेंगाबाद, कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

बेंगाबाद.

गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन बेंगाबाद के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी. विधायक के आने की सूचना पर संबंधित विभागों में तैयारी चल रही है. जानकारी देते हुए झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किस्कू ने बताया कि विधायक सबसे पहले हरिला पंचायत के खुरचुट्टा दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी. यहां स्थानीय मुखिया सुधीर रजवार अपने समर्थकों के साथ झामुमो का दामन थामेंगे. इसके बाद बेंगाबाद कस्तूरबा विद्यालय के सामने ओपन स्टेडियम निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगी. बेंगाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाये गये बीपीएचयू यूनिट का उद्घाटन भी करेंगी. इसके बाद प्रखंड परिसर में पोषण सखियां विधायक का आभार व्यक्त करेंगी. श्रीमती सोरेन विधायक मद से बनी योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगी. कार्यक्रम में राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद भी साथ रहेंगे. इधर, अस्पताल कर्मी शुक्रवार की शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे रहे. अस्पताल प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि बीपीएमयू बनने से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. मौके पर महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ उज्ज्वल कुमार सिन्हा, लैब टैक्निशियन जितेंद्र कुमार, भुनेश्वर साहू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version