गावां. गावां थाना परिसर में शुक्रवार को पूजा कमेटी के अध्यक्ष व सचिव के साथ दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई. बीडीओ महेंद्र रविदास व थाना प्रभारी महेश चंद्र ने तैयारियों की समीक्षा की. दुर्गापूजा की तैयारी की जानकारी सभी कमेटी अध्यक्ष व सचिव से ली गयी. बताया गया कि सभी पंडालों में शांति समिति के सदस्य सक्रिय रहकर निगरानी करेंगेय सभी को थाना की और से आइडी कार्ड दिया जायेगा. सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल व मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. पूजा व जुलूस में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इसका प्रयोग करने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में उपस्थित मेडिकल टीम को संवेदनशील स्थानों में अपने कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने व बिजली विभाग से पूजन स्थल के पहुंच पथ में जर्जर तार व खंभे को दुरुस्त करने की निर्देश दिया गया. किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तत्काल वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दें. मौके पर मुन्ना सिंह, ललित पांडेय, प्रमोद बरनवाल, बिनोद पांडेय, टिकैत भवानी सिंह, पप्पू यादव, लाटी कुमार, धीरज सिंह, अभिनंदन विश्वकर्मा, केदार यादव, केशव प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है