Giridih News: प्रशासनिक टीम ने नर्सिंग होम में चलाया जांच अभियान

Giridih News: अभियान की अगुवाई कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित नारायण तिवारी ने बताया कि भ्रूण जांच या भ्रूण हत्या संबंधी कोई साक्ष्य इन अस्पतालों में जांच के क्रम में प्राप्त नहीं हुए. लेकिन कई अस्पतालों में डॉक्टर के नाम की लंबी लिस्ट नजर आयी. चिकित्सक जांच के क्रम में नहीं पाए गए. वहीं सावित्री नर्सिंग होम में केंद्र तो खुला मिला लेकिन कोई कर्मी नहीं मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:25 PM

बुधवार को सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता के निर्देश पर सरिया के 6 नर्सिंग होम में जांच अभियान चलाया गया. इसे लेकर एसडीएम श्री गुप्ता ने बताया कि लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि सरिया के कई नर्सिंग होम में अवैध ढंग से भ्रूण जांच, भ्रूण हत्या जैसे घिनौना कृत्य किए जा रहे हैं. इसे लेकर सरिया बीडीओ ललित नारायण तिवारी की अगुवाई में एक टीम बनायी गयी. इसमें चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार व थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह को शामिल किया गया. टीम ने सरिया के स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मी मेडिकल, काला रोड स्थित हेमन्ती मेमोरियल क्लिनिक, सावित्री नर्सिंग होम, सुलोचनी सेवा सदन, भारती सेवा सदन एवं देवकी अस्पताल में जांच अभियान चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version