Loading election data...

Advocate Protection Act: एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को ले अधिवक्ताओं ने दिया धरना

Advocate Protection Act: जिला अधिवक्ता संघ ने सोमवार को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने व अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वकालतखाना परिसर में सोमवार को धरवा दिया. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने कहा कि राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू होनी चाहिए. राज्य में लगातार अधिवक्ताओं के पर हमले हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 11:30 PM

जिला अधिवक्ता संघ ने सोमवार को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने व अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वकालतखाना परिसर में सोमवार को धरवा दिया. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने कहा कि राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू होनी चाहिए. राज्य में लगातार अधिवक्ताओं के पर हमले हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है. संघ के महासचिव चुन्नूकांत ने कहा हाल के दिनों में अधिवक्ता और उनके परिजनों पर हमले की घटना में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है. गिरिडीह में दो महीने के अंतराल में तीन-चार घटनायें हो चुकी हैं, जो चिंताजनक है. इस संबंध में पचंबा व गिरिडीह नगर थाना में प्राथमिक दर्ज हुई है. अधिवक्ता भुनेश्वर महथा, धीरज सिन्हा, अमन कुमार के साथ अपराधियों ने मारपीट की. तीनों पर जानलेवा हमला किया गया. इसके अलावा अधिवक्ता मो साबिर के पिता पर भी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया, लेकिन अभियुक्तों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. हमला करने वाले अधिवक्ता और उनके परिजन को धमकी दे रहे हैं. संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा मंटू, दिलीप झा, रंजन कुमार सिन्हा, दिनेश विश्वकर्मा, बब्बन खान, चंदन कुमार सिन्हा, अमित कुमार आदि ने भी संबोधित किया. इसके बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर के पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version