12 घंटे बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर हटाया सड़क जाम
शनिवार की दोपहर घोड़थंभा ओपी अंतर्गत महबूब चौक (डुमरडीहा) में सड़क हादसे में बगरेडीह के तासीर अंसारी की मौत हो गयी थी. दुर्घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग रोड जाम कर दिया था.
खोरीमहुआ. शनिवार की दोपहर घोड़थंभा ओपी अंतर्गत महबूब चौक (डुमरडीहा) में सड़क हादसे में बगरेडीह के तासीर अंसारी की मौत हो गयी थी. इसमें दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दुर्घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर बरजो-घोड़थंभा मुख्य सड़क को जाम कर दिया था. ओपी प्रभारी विभूति देव, स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी के घंटों समझाने के बाद भी लोग नहीं माने. शनिवार की देर रात धनवार के सीओ गुलजार अंजुम पहुंचे और लोगों से करीब दो घंटे तक वार्ता की. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपने की अपील की, परंतु, परिजन ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने और मौके पर ही सभी तरह के सरकारी मुआवजे के भुगतान की मांग करते रहे. रोड करीब 12 घंटे जाम रहा. अंततः रात करीब दो बजे ओपी प्रभारी के नेतृत्व में काफी संख्या में जवान पहुंचे और बलपूर्वक शव को जब्त किया.