Giridih News :आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया वापस

Giridih News :अपर उप समाहर्ता ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर विद्यालय के पास विवादित भूमि के मामले का शीघ्र निष्पादन का भरोसा दिलाते हुए 20 नवंबर को उक्त मतदान केंद्र में मतदान करने की अपील की. अधिकारियों के अश्वासन के बाद ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार के निर्णय को वापस लेते हुए मतदान करने पर सहमति जतायी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 11:44 PM
an image

अपर उप समाहर्ता विजय सिंह बिरुआ ने शनिवार को देवरी प्रखंड की ढेंगाडीह पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझिलाडीह में मतदान केंद्र संख्या 60 का निरीक्षण किया. इस दौरान अपर उप समाहर्ता ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर विद्यालय के पास विवादित भूमि के मामले का शीघ्र निष्पादन का भरोसा दिलाते हुए 20 नवंबर को उक्त मतदान केंद्र में मतदान करने की अपील की. अधिकारियों के अश्वासन के बाद ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार के निर्णय को वापस लेते हुए मतदान करने पर सहमति जतायी. बताते चलें कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझिलाडीह (कन्या) की भूमि को अतिक्रमणमुक्त नही किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन व वोट बहिष्कार की चेतावनी दी थी. ग्रामीणों के मुताबिक मंझिलाडीह मौजा के खाता संख्या 20, प्लॉट संख्या 471 एवं 427 रकवा 5.89 एकड़ परती गैरमजरूआ जमीन है. उक्त भूमि पर विद्यालय भवन, आंगनबाड़ी केंद्र का भवन, सरकारी पोखर, कुंआ, खेल मैदान, राहु बाबा पूजा स्थल अवस्थित है. पूर्व से इस भूमि का उपयोग लोग सामूहिक गोचर व घूमने फिरने के लिए कर रहे हैं. गांव के हीं एक व्यक्ति पर गलत कागजात के आधार एवं पदाधिकारियों की मिलीभगत से जमाबंदी करवाकर जमीन पर कब्जा जमाने का प्रयास करने का आरोप लगा था. वर्षों से आवेदन देकर जमाबंदी रद्द करने की गुहार ग्रामीण लगा रहे हैं. लेकिन पदाधिकारियों के द्वारा इस मामले को लंबित रखा गया है, इसे लेकर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया गया था. मौके पर देवरी बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, अंचलाधिकारी श्यामलाल मांझी, थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, बीपीआरओ राधेश्याम राणा, अंचल निरीक्षक पप्पू कुमार, हल्का कर्मचारी अरविंद किरण सहित ग्रामीण सरयू राम, कपिलदेव सिंह, तालेश्वर पांडेय, अशोक कुमार उपाध्याय, अयोध्या पासवान, नरेश राम, हीरो तुरी, सुजीत कुमार, रामदेव पासवान, नितेश पांडेय, धीरज पासवान, रिंकू तुरी, दिगम्बर पासवान, संजय कुमार राय, महेंद्र रविदास, परमेश्वर मालाकार, तालेवर मालाकार आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version