15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोरंजी के बाद भातुरायडीह पहाड़ में लगी आग

देवरी के घोरंजी पहाड़ के बाद बाद अब भातुरायडीह पहाड़ में आग लग गयी है. आग पूरे पहाड़ में फैल गयी है.

देवरी. देवरी के घोरंजी पहाड़ के बाद बाद अब भातुरायडीह पहाड़ में आग लग गयी है. आग पूरे पहाड़ में फैल गयी है. जानकारी के मुताबिक भातुरायडीह पहाड़ में शनिवार की सुबह में आग लगी. शाम तक आग पूरे पहाड़ में फैल गयी. आग पहाड़ की ऊंचाई पर पहुंची तो इसकी जानकारी हुई.

घोरंजी पहाड़ में आग पर पाया गया काबू :

इधर, घोरंजी पहाड़ में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. पहाड़ में बुधवार को आग लगने के बाद से वन विभाग की टीम लगातार इसे बुझाने में लगी रही. चौथे दिन शनिवार को भी आग को पर काबू पाया जा सका. वनरक्षी नीरज पांडेय ने बताया कि घोरंजी पहाड़ में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.

अग्नि सुरक्षा को ले निकाली गयी रैली

मधुबन.

जैनियों के सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन पंचायत के विभिन्न गांवों के चौक-चौराहों पर शनिवार को वन विभाग व वन्य प्राणी आश्रयणी पारसनाथ ने पारसनाथ पर्वत में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान नुक्कड़ नाटक का मंचन भी हुआ. नाटक का निर्देशन कर रहे वन कर्मी अशोक कुमार ने बताया कि नुक्कड़ नाटक पंचायत के जयनगर, जोभी, सिंहपूर, विरनगड्डा, खपैयबेडा, किर्तनियाटांड़ और मधुबन में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. वनों में आग लगने पर तत्पश्चात बुझाने के लिए हमेशा तैयार रहने की प्रेरणा भी दी गयी. मौके पर वन विभाग के दर्जनों वन कर्मी के अलावे ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें