खुलासा : मां को मारते देख बेकाबू होकर की थी सौतेले भाई की हत्या
Revealed: पूछताछ में सावन मुर्मू ने बताया कि उसका सौतेले भाई बालेश्वर मुर्मू उसकी मां बसंती देवी के साथ मारपीट कर रहा था. मां के साथ मारपीट होता देख वह भड़क गया और घर में रखे गंडासे से अपने बालेश्वर मुर्मू पर प्रहार कर दिया. हत्या के बाद तीन दिनों तक शव को घर में रखा.
सोनबाद पंचायत के शहरपुरा गांव के बालेश्वर मुर्मू की हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगी है. मृतक के सौतेले भाई सावन मुर्मू को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. गौरतलब है कि शहरपुरा गांव के बालेश्वर मुर्मू की हत्या के तीन दिन बाद भनक लगने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं सावन मुर्मू को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की गयी. पूछताछ में सावन मुर्मू ने बताया कि उसका सौतेले भाई बालेश्वर मुर्मू उसकी मां बसंती देवी के साथ मारपीट कर रहा था. मां के साथ मारपीट होता देख वह भड़क गया और घर में रखे गंडासे से अपने बालेश्वर मुर्मू पर प्रहार कर दिया. हत्या के बाद तीन दिनों तक शव को घर में रखा. इस बीच ग्रामीणों को जानकारी मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने मृतक के भाई देवेसर मुर्मू के आवेदन पर बेंगाबाद थाना में कांड संख्या 136/24 के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपी सावन मुर्मू को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है