सदर अस्पताल में शुक्रवार तक लग जायेंगे आइसीयू व वेंटिलेटर : विधायक
गिरिडीह : डीसी राहुल कुमार सिन्हा व स्थानीय विधायक की पहल के बाद सदर अस्पताल में आगामी शुक्रवार तक चार बेड की आइसीयू व दो वेंटिलेटर इंस्टाल कर दिये जाएंगे. सोमवार को स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ सदर अस्पताल का निरीक्षण कर आइसीयू व वेंटिलेटर इंस्टाल करने का […]
गिरिडीह : डीसी राहुल कुमार सिन्हा व स्थानीय विधायक की पहल के बाद सदर अस्पताल में आगामी शुक्रवार तक चार बेड की आइसीयू व दो वेंटिलेटर इंस्टाल कर दिये जाएंगे. सोमवार को स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ सदर अस्पताल का निरीक्षण कर आइसीयू व वेंटिलेटर इंस्टाल करने का स्थल चयन किया. सीएस डा. अवधेश कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी डा. सिद्वार्थ सान्याल, डा. रवि महर्षि के साथ मंत्रणा के बाद पूर्व में बने आइसोलेशन वार्ड को आइसीयू व वेंटिलेटर इंस्टालेशन के लिए स्थल का चयन किया.
17 लाख की राशि होगी खर्च : विधायक श्री सोनू ने कहा कि आसन्न संकट को देख शुक्रवार तक सदर अस्पताल में आइसीयू व वेंटिलेटर की व्यवस्था कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि चेंबर ऑफ कामर्स से आग्रह के बाद दोनों के लिए राशि की व्यवस्था स्थानीय व्यवसायियों ने की है. जानकारी के अनुसार फिलहाल आइसीयू व वेंटिलेटर पर करीब 17 लाख की राशि खर्च की जायेगी. उन्होंने कहा कि विधायक निधि से भी दो-दो आइसीयू व वेंटिलेटर की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल की कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था देख कर यह पहल की गयी है. विधायक श्री सोनू ने स्थानीय संवेदक को आईसीयू व वेंटिलेटर के लिए तीन दिनों में चयनित हाल में आधारभूत संरचना तैयार करने का निर्देश दिया है.
कंपनी नहीं करवा पायी आपूर्ति : मौके पर विधायक के साथ चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला सहित कई चिकित्सक व व्यवसायी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि संकट से निपटने के बाद बर्न यूनिट की भी व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी. श्री सोनू ने बताया कि विधायक निधि से अनुशंसित आइसीयू व वेंटिलेटर की आपूर्ति छह अप्रैल को ही की जानी थी, पर कोलकाता की कंपनी अभी तक आपूर्ति नहीं कर पायी है. कहा कि कंपनी से संपर्क कर शीघ्र आपूर्ति कराने का आग्रह किया गया है. विधायक ने कहा कि आइसीयू व वेंटिलेटर की व्यवस्था में डीसी श्री सिन्हा की अहम भूमिका रही है.