देवरी की 21 पंचायतों में पहुंचा मई माह का चावल
देवरी : लॉकडाउन के बाद आपूर्ति विभाग पीडीएस दुकानदारों को चावल उपलब्ध करवाने का काम युद्धस्तर पर कर रहा है. देवरी प्रखंड में अप्रैल माह का चावल भेजने के बाद प्रखंड के 21 पंचायतों में मई माह का चावल भेज दिया गया है. देवरी एसएफसी गोदाम के प्रबंधक राधेश्याम राणा ने बताया कि अब तक […]
देवरी : लॉकडाउन के बाद आपूर्ति विभाग पीडीएस दुकानदारों को चावल उपलब्ध करवाने का काम युद्धस्तर पर कर रहा है. देवरी प्रखंड में अप्रैल माह का चावल भेजने के बाद प्रखंड के 21 पंचायतों में मई माह का चावल भेज दिया गया है. देवरी एसएफसी गोदाम के प्रबंधक राधेश्याम राणा ने बताया कि अब तक प्रखंड की 21 पंचायत क्रमशः तिलकडीह, मानिकबाद, घसकरीडीह, परसाटांड़, चतरो, बरवाबाद, बांसडीह, खटौरी, ढेंगाडीह, घोसे, गुनियाथर, जमखोखरो, चहाल, हरियाडीह, मारुडीह, भेलवाघाटी, जमडीहा, नेकपुरा, हरला, कोशोगोंदोदिघी व गादिदीघि पंचायत के पीडीएस दुकानदारों को मई माह चावल उपलब्ध करवा दिया गया है.
इसके अलावा बेड़ोडीह पंचायत के पीडीएस दुकानदारों को चावल भेजने का कार्य चल रहा है. शेष पांच पंचायत बैरिया, सलैयडीह उर्फ खोरोडीह, सिकरुडीह, असको व चिकनाडीह पंचायत के पीडीएस दुकानदारों को अगले दो दिनों में मई माह का चावल उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसके पूर्व प्रखंड की सभी 27 पंचायत के पीडीएस दुकानदारों को अप्रैल माह का चावल उपलब्ध करा दिया गया है. इधर देवरी के आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि पीडीएस दुकानदारों को चावल उपलब्ध होने के साथ ही कार्डधारियों के बीच वितरित करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि वितरण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.