बच्चों के नृत्य व गीत प्रस्तुत कर बांधा समा, महिलाओं ने लिया प्रतियोगिता में भाग
गिरिडीह.
अग्रवाल समाज गिरिडीह ने अग्रसेन जयंती सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन होटल संगम गार्डन में किया. समारोह की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना से हुई. इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने आकर्षक नृत्य व गीत प्रस्तुत किया. महिलाओं के बीच पासिंग द पिल्लो खेल का आयोजन किया गया. इसमें रूबी देवी प्रथम, सुष्मिता अग्रवाल द्वितीय व रूबी अग्रवाल ने तृतीय स्थान पर रहीं. इसके अलावे नंबर गेस के आधार पर सभी प्रतिभागियों को उपहार दिया गया. लक्की ड्रा के माध्यम से 11 दानवीरों को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अरविंद कुमार, सचिव प्रमोद अग्रवाल, बिपिन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, रंजीत मोदी, अजीत मोदी, अनिल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल आदि सक्रिय रहे. इधर, मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा गुरुवार की शाम बड़ा चौक स्थित महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर मंच सदस्यों द्वारा फूल माला व पगड़ी अर्पण किया. मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने माल्यार्पण के बाद अग्रसेन महाराज जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष युवा नीलकमल भारतीय, पूर्व अध्यक्ष रोहित जालान व धीरज जैन, अध्यक्ष राहुल केडिया, सचिव अंकित सरावगी, उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल व निखिल झुनझुनवाला, वरिष्ठ सदस्य सुनील अग्रवाल, सुमित सारस्वत, संदीप केडिया उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है