Loading election data...

समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना उद्देश्य, गिरिडीह जिला जज ने कही ये बात

गिरिडीह में झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा ने प्रखंड कार्यालय में शिविर का आयोजन किया. इस दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. इस शिविर में कई परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया.

By Kunal Kishore | July 28, 2024 8:20 PM

गिरिडीह : झालसा रांची के निर्देश पर गिरिडीह जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने गिरिडीह प्रखंड कार्यालय में रविवार को मेगा विधिक सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. वहीं, कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. शिविर का उद्घाटन जिला जज मनोज प्रसाद, प्रिंसिपल फैमिली जज कमल मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सोनम बिश्नोई, प्रखंड प्रमुख पूनम देवी व बीडीओ गणेश रजक ने किया.

सरकारी योजनाओं का किया गया वितरण

शिविर में कृषि, कल्याण, बाल विकास परियोजना, सहकारिता, पशुपालन, मनरेगा, पेंशन समेत अन्य विभागों ने स्टॉल लगाये गये थे. जिला जज श्री प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर का उद्देश्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी लोगों तक इस पहुंचाना है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति इसका लाभ ले सकें. इस दौरान मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन के चार, अबुआ आवास योजना के चार, सुकर पालन योजना के एक, ब्रॉयलर कुकुट पालन योजना के एक, मूंग, उरद व मक्का बीज वितरण किया गया. वहीं, 29 लाभुकों के बीच एक करोड़, 60 लाख, 93 हजार 156 रुपये की परिसंपत्ति बांटी गयी. मौके पर बीडीओ लखन लाल पंडित, प्रधानाध्यापिका सुशीला दास, अनिकेत कुमार, रमेश कुमार, बालगोविंद प्रसाद वर्मा,सुदामा देवी, राधा देवी, सोनिया देवी आदि मौजूद थे.

लाभुक को योजना का लाभ देती अतिरिक्त न्यायाधीश

तिसरी प्रखंड कार्यालय में रविवार को शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अतिरिक्त न्यायाधीश श्री प्रिया ने किया. मौके पर बीडीओ मनीष कुमार व सीओ अखिलेश प्रसाद उपस्थित थे. मुख्य अतिथि अतिरिक्त ने कहा कि शिविर का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाना है. शिविर में बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा समेत अन्य विभाग के स्टॉल लगाए गये थे. मुख्य अतिथि ने 16 को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना, दो लाभुक मुख्यमंत्री राज्य निराक्षित महिला सम्मान पेंशन योजना, 12 को मुख्यमंत्री पशुधन योजना, दो को विद्युत कनेक्शन, एक को व्हील चेयर, तीन को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, तीन को दिव्यांग यंत्र, दो को मनरेगा जॉब कार्ड, सात को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया. मौके पर प्रखंड उप प्रमुख बैजू मरांडी, तिसरी थाना प्रभारी संजय नायक, गौरीशंकर सहाय, राजीव कुमार, शिवनाथ सिंह, इलियास अंसारी, शोषण मरांडी, मो जावेद, शिव कल्याण पोद्दार, विकास सिन्हा आदि उपस्थित थे.

गावां : सखी मंडल को मिला 75 लाख का चेक

गावां प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शिविर लगा. शुरुआत सिविल जज महबूब आलम, जिला व सत्र न्यायाधीश साक्षी श्रीवास्तव, बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, थाना प्रभारी महेश चंद्र, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह आदि ने किया. जिला व सत्र न्यायाधीश साक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि शिविर का उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना है. योजनाओं का लाभ लेने के लिए कानून की भी जानकारी भी जरूरी है. बीडीओ व थाना प्रभारी ने भी संबोधित किया. इस दौरान अबुआ आवास योजना, साइकिल, ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, जॉब कार्ड, बीज, पेंशन योजना, जाति प्रमाण पत्र व अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को दिया गया. वहीं, सखी मंडल के बीच 75 लाख का चेक वितरित किया गया. मौके पर मरगूब आलम, मुखिया कन्हाय राम, अनिल कुमार, मुकेश वर्मा, सहदेव साव, अजीत तिवारी, सब्दर अली, अमित कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे.

गांडेय : एक करोड़ 32 लाख 69 हजार की परिसंपत्ति वितरित

मेगा विधिक सशक्तीकरण शिविर में मंचासीन फैमिली जज, प्रमुख, बीडीओ व अन्य गांडेय. प्रखंड परिसर में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले मेगा विधिक सशक्तीकरण शिविर लगा. शिविर में मुख्य रूप से मौजूद फैमली जज अमित कुमार ने प्राधिकार के कार्यों की जानकारी दी. कहा कि छोटे-छोटे मुकदमे को समझौता के आधार पर निःशुल्क निबटारा कराने समेत वंचितों को न्याय दिलाने के लिए प्राधिकार लोगों को लगातार जागरूक कर रही है. अपराध के बाद पीड़ित को पुनर्वास समेत मुआवजा दिलाने की दिशा में भी प्राधिकार कार्य कर रही. छोटे-छोटे मुकदमे को समाप्त कराने समेत क्षेत्र में कानून की जानकारी के लिए सभी प्रखंड में पारा लीगल वॉलंटियर को रखा गया है, जो आपकी समस्याओं को प्राधिकार के पास रखेंगे तथा समझौता के आधार पर मुकदमा समाप्त कराने में सहयोग करेंगी.

Also Read : मासिक लोक अदालत में 72 मामले निष्पादित

ये सभी रहे मौजूद

प्रमुख राजकुमार पाठक व बीस सूत्री अध्यक्ष ध्रुवदेव पंडित ने भी शिविर को संबोधित किया. इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत व शिविर का उद्घाटन किया गया. अतिथियों ने विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया. शिविर में कृषि, पशुपालन, मनरेगा, किशोरी समृद्धि,बिरसा कुप,अबुआ आवास, जेएसएलपीएस समेत अन्य विभागों के शिविर में एक करोड़ 32 लाख 69 हजार चार सौ रुपए की परिसंपत्ति का विचतरण किया गया. मौके पर बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मनोज कुमार, बीपीओ श्रद्धा कुमारी, पशुपालन विभाग के डॉ सुनील तिवारी, बीएओ सुजीत कुमार, रजनीश कुमार, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन अमन जहां, सह वार्डन परिनीता बारला, मुखिया अमृतलाल पाठक, अभिषेक सिन्हा,अनिल कुमार, समाजसेवी श्याम पाठक, प्रमोद राम समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version