22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम की सभा को ले वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने की ट्रायल लैंडिंग

4 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिरनी प्रखंड के पेशम अडवारा मैदान में आयोजित चुनावी सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपीजी और पुलिस व्यापक तैयारी में जुटे हैं.

बिरनी प्रखंड के पेशम अडवारा मैदान में 14 मई को होगी नरेंद्र मोदी की सभा

सभा स्थल से 3.50 किमी दूर चरगो में बना है हेलीपैड

पांच आइपीएस, 30 डीएसपी, 50 पुलिस इंस्पेक्टर, 300 सब इंस्पेक्टर व 1400 जवान रहेंगे तैनात

बिरनी. 14 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिरनी प्रखंड के पेशम अडवारा मैदान में आयोजित चुनावी सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपीजी और पुलिस व्यापक तैयारी में जुटे हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पांच आइपीएस, 30 डीएसपी, 50 पुलिस इंस्पेक्टर, 300 सब इंस्पेक्टर व 1400 जवान तैनात रहेंगे. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा स्वयं सुरक्षा व्यवस्था संबंधी प्रबंधों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एसपीजी की टीम दो दिन पूर्व ही पेशम पहुंच चुकी है. सभा स्थल से लगभग 3.50 किमी दूर चरगो में हेलीपैड बनाया गया है. रविवार को इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने सफल ट्रायल लैंडिंग की. हेलीकॉप्टर देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.

हेलिपैड से ले सभा स्थल तक चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिस पदाधिकारी

आगामी 14 मई को बिरनी प्रखंड की पेशम पंचायत के अडवारा में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा खुद अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर भी इलाके क बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं. इधर, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बिरनी प्रखंड के पेशम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. इस बाबत सरिया-बगोदर के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पांच आइपीएस, 30 डीएसपी, 50 पुलिस इंस्पेक्टर, 300 सब इंस्पेक्टर व 1400 फोर्स के जवानों को तैनात रहेंगे. कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी और हेलिपैड स्थल से लेकर कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे.

एसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा रविवार को पेशम पंचायत भवन में पुलिस व प्रशासनिक इधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही पेशम पंचायत भवन व स्वास्थ्य उप केंद्र पेशम को सेफ जोन बनाने का निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया गया, ताकि जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके.

पूर्व विधायक ने लिया जायजा

इधर, बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल का जायजा लिया और तैयारी को संतोषजनक बताया. कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना पर लोग काफी खुश हैं और जन सभा में काफी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. मौके पर एसडीओ बिपिन कुमार दुबे, एसडीपीओ धनंजय राम, बीडीओ सुनील वर्मा, सीओ सारांश जैन, भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज, बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार, भाजपा नेता नारायण पांडेय, सूरज मोदी, परमेश्वर मोदी, विक्रम तर्वे, रणजीत राय, प्रवीण प्रभाकर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें