सदर प्रखंड अंतर्गत अजीडीह के रमाकांत मिश्रा के पुत्र मानस मयंक अर्पित नोएडा में तीन से सात मार्च के बीच होने वाले ऑल इंडिया यूनीवर्सिटी के राष्ट्रीय युवा महोत्सव में अपने वायलिन वादन का जलवा बिखेरेंगे. मानस ने हाल ही में हुए ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी दक्षिण पूर्वी क्षेत्र के 38 विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों के बीच राष्ट्रीय स्तर की युवा प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की और राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए स्थान सुरक्षित किया.
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से ग्रहण कर रहा शिक्षा
मानस विगत तीन वर्षों से खैरागढ़, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से वायलिन की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. मैट्रिक तक की पढ़ाई बीएनएस डीएवी गिरिडीह तथा सीसीएल डीएवी बनियाडीह से इंटरमीडिएट ऑफ साइंस करने के बाद वायलिन जैसे कठिन वाद्य को अपने प्रिय विषय के रूप में चुना. इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सोनाली मित्रा (नोएडा, दिल्ली) से ऑनलाइन और बाद में रायपुर, छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध वायलिन वादक साकेत साहू से ग्रहण की. वर्तमान में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ रोहन नायडु के कुशल प्रशिक्षण में मानस अपनी बैचलर ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स की पढ़ाई कर रहे हैं. श्रमजीवी श्री सम्मान, भोपाल, झूम तराना महोत्सव, रायपुर जैसे सम्मान प्राप्त कर चुके मानस अपनी निरन्तर अथक मेहनत से संगीत साधना कर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है