Giridih News : डुमरी विस क्षेत्र से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी ने किया नामांकन

Giridih News : विधानसभा चुनाव में डुमरी विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी ने अपना नामांकन दर्ज कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 12:32 AM
an image

Giridih News : विधानसभा चुनाव में डुमरी विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी ने अपना नामांकन दर्ज कराया. इम मौके पर पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो भी मौजूद रहे. श्री महतो ने कहा कि यशोदा देवी पिछले 25 वर्षों से डुमरी की जनता के साथ परिवार की तरह जुड़ी हैं. कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता का सरकार से मोह भंग हो चुका है. हर समाज के लिए विकास सबसे जरूरी है. यहां के बच्चे दूसरे प्रदेशों में काम करने जाते हैं. आजसू पार्टी में अंतर्कलह चलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में सभी एक सूत्र में बंधे हुए हैं. गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है. चुनाव हम बीजेपी के साथ गठबंधन के तहत लड़ रहे हैं. कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार है और सरकार ने राज्य के युवाओं को ठगने का काम किया है. किसानों को ठगने का काम किया है. जनता में आक्रोश है. पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी ने कहा कि डुमरी विधानसभा में रोजगार बड़ी समस्या है. जनता का आशीर्वाद मिला तो बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम करेंगे. मौके पर भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल, इंद्रजीत जायसवाल,अशोक कुमार जैन, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, छक्कन महतो, प्रदीप साहू, कामाख्या गिरि, ईश्वरमहतो, सचिन महतो, लालमोहन महतो, सतीश महतो, फुलचंद किस्कू, लखन महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version