22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू ने किया गिरिडीह अंचल कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

भ्रष्टाचार व प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम

प्रतिनिधि, गिरिडीह.

राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार व प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ शुक्रवार को आजसू पार्टी ने हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके तहत आजसू पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. पार्टी के जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव ने कहा कि राज्य के विभिन्न प्रखंड, अंचल व नगर इकाई कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है. लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि जमीन संबंधित दाखिल-खारिज के लिए अंचल कार्यालय में जमा आवेदनों का निष्पादन नहीं हो रहा है. इससे आम जनता को परेशान है. उन्होंने जमा आवेदनों का अविलंब निष्पादन करने, पंजी टू में दर्ज जीरो प्लॉट की समस्या का जल्द से जल्द उचित व आवश्यक कार्रवाई की मांग की. श्री यादव ने अबुआ आवास चयन में पारदर्शिता लाने तथा जरूरतमंद व निर्धन परिवारों को इसका समुचित लाभ देने की मांग रखी. कहा कि मनरेगा अंतर्गत संचालित सिंचाई कूप व अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन तथा भुगतान यथाशीघ्र किया जाये, बारिश से पहले काम पूरा किया जा सके. छात्रवृत्ति के लिए जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने में शीघ्रता लायी जाये, ताकि गरीब एवं निर्धन परिवार के छात्र इससे वंचित नहीं रहे. किसानों को खाद एवं बीज की आपूर्ति समय पर करने की मांग भी की.

प्रखंड में चरमरायी विद्युत व्यवस्था :

श्री यादव ने कहा कि प्रखंड में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. जनता की सुविधा के मद्देनजर प्रखंड के इलाकों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किया जाये. इसके अलावे प्रखंड व अंचल कार्यालय में पदस्थापित कर्मियों की उपस्थिति सरकारी नियमानुसार सुनिश्चित कराने की मांग की, ताकि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से आने वालों का काम सरलतापूर्वक हो सके. सरकारी योजनाओं में प्रखंड आंदोलनकारियों व उनके परिवार के आश्रितों को प्राथमिकता दी जाये. सभी पेंशनधारियों को नियमित भुगतान, कार्डधारियों को समय पर राशन आपूर्ति, राशन में कटौती पर रोक, खराब पड़े सभी चापाकलों को जल्द ठीक कराने की भी मांग की. कार्यक्रम के बाद बीडीओ के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय साव, कंपू यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रियंका शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष मनोज शर्मा, सुमन लाल शर्मा, विनोद रजक, अमित यादव, प्यारी गोप, मो. नौशाद, अक्षय यादव, मुकुल यादव, उदय विश्वकर्मा, अमन पासी, दिलीप साव समेत काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें