भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू का पैदल मार्च, ब्लॉक में किया प्रदर्शन

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को आजसू पार्टी ने शुक्रवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भष्टाचार एवं विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए हल्ला बोल कार्यक्रम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 11:32 PM

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को आजसू पार्टी ने शुक्रवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भष्टाचार एवं विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए हल्ला बोल कार्यक्रम किया. आजसू महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रियंका शर्मा के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए पार्टी नेता कार्यकर्ता ब्लॉक पहुंचे और मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में प्रखंड और अंचल में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. मनरेगा से लेकर जल नल योजना में भी अनियमितता आम बात है. अंचल में जमीन का रसीद नहीं काटा जा रहा है. विद्यार्थियों को जाति आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लगातार कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. मौके पर जिला सचिव डोली प्रवीण, जिला कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंकर यादव आदि ने भी संबोधित किया. इसके उपरांत आजसू नेता कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त के नाम का 12 सूत्री मांग पत्र गांडेय बीडीओ निशात अंजुम को सौंपा. 12 सूत्री मांग पत्र में जमीन संबंधित दाखिल खारिज हेतु अंचल कार्यालय में जमा आवेदनों को अविलंब निष्पादन, अबुआ आवास योजना में पारदर्शिता और योग्य लाभुकों को समुचित लाभ देने, मनरेगा के तहत निर्मित सिंचाई कूप एवं अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन एवं भुगतान यथाशीघ्र करने, छात्र-छात्रों का जाति आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में शीघ्रता लाने, किसानों को खाद एवं बीज की आपूर्ति समय पर करने समेत कई अन्य मांगें शामिल हैं. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष शाहबाज आलम, धर्मेंद्र यादव, पप्पू सिंह, अमित कुमार राणा, सचिन कुमार राणा, हीरो कुमार राणा, मेहताब आलम, जैनुल अंसारी, मो. अनवर, संजू देवी, अंजू देवी, सावित्री देवी, पुतुल देवी, सरोज देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version