आजसू पार्टी ने मनाया बलिदान दिवस

आजसू पार्टी ने शनिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत बदडीहा में बलिदान दिवस मनाया. इसकी अध्यक्षता कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय साव ने की. इस मौके पर आजसू पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 12:10 AM

गिरिडीह.

आजसू पार्टी ने शनिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत बदडीहा में बलिदान दिवस मनाया. इसकी अध्यक्षता कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय साव ने की. इस मौके पर आजसू पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे. अपने संबोधन में श्री साव ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के लिए आजसू पार्टी ने कई बलिदानी दिया है. अलग राज्य निर्माण के लिए कई लड़ाई लड़ी गई. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसके लिए अपनी सुख-सुविधा का बलिदान दिया. जनमुद्दों को लेकर संघर्ष का दौर चला. जिन मुद्दों को लेकर बलिदान दी गई आज उसे याद किया जा रहा है. आजसू पार्टी शुरू से ही जनसंघर्ष के माध्यम से आगे बढ़ती गई. जनता के सवालों पर मुखर होकर आवाज बुलंद किया. इसी के बूते पार्टी संगठन जन-जन का चहेता बना. उन्होंने कहा कि अपने जुझारूपन के कारण कई जनसमस्याओं को हल किया गया. 1986 में संगठन का गठन हुआ तब से लेकर आज तक जनता के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ी जा रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जन-जन तक पार्टी संगठन की नीति-सिद्धांत को पहुंचाने की अपील की. साथ ही साथ सांगठनिक विस्तार पर बल दिया. मौके पर इनके अलावे प्रखंड अध्यक्ष मनोज शर्मा, प्यारी गोप, उदय विश्वकर्मा, अमित यादव, झमन चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version