10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने दिखाई एकजुटता

छोटकी खरगडीहा के असगन्धो जंगल में हुई बैठक

बेंगाबाद.

छोटकी खरगडीहा के असगन्धो जंगल में मंगलवार को अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान सदस्यों ने एकजुटता का परिचय देते हुए समाज को संगठित बताया. कहा यादव महासभा एकजुट है और किसी भी अफवाह के खिलाफ मुखर होकर आवाज बुलंद करेगी. स्वार्थ की राजनीति करने वाले चंद लोगो से सावधान रहने की जरूरत है. चुनाव के माहौल में कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं. ऐसे लोग समाज को तोड़ने का प्रयास भी कर रहे हैं, पर यादव महासभा न तो टूटेगी और न ही बिकेगी. कहा कि समाज को बरगलाकर तोड़ने की कोशिश करने की भनक लगते ही कुछ ही घंटे में समाज एक मंच पर आकर मजबूती के साथ खड़ा हो गया. इससे समाज की एकजुटता को समझा जा सकता है. कहा कि राजनीतिक निर्णय महासभा सर्वसम्मति से लेगी. समाज को दिग्भ्रमित कर अपनी स्वार्थ साधने वालों को समाज पहचानता है और उसके बहकावे में यादव समाज कभी नहीं आएगा. अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष धनेश्वर यादव ने व संचालन पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव ने किया. मौके पर दिनेश यादव, छोटेलाल यादव, मुखिया देवेंद्र यादव, बजरंगी यादव, रंजीत यादव,सरयू गोप, प्रकाश यादव, मनोज यादव, महेंद्र यादव, बैजनाथ यादव, राजेश गोप, हरिहर यादव, पवन यादव, शंकर यादव, केदार यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें