21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी कोषांग आपसी समन्वय के साथ काम करें : डीसी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर गठित किये गये एएमएफ सेल के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की.

गिरिडीह. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर गठित किये गये एएमएफ सेल के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा करते हुए सभी कोषांगों के कार्यों की जानकारी ली. प्रतिनियुक्त किये गये पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें. निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें. साथ ही कलस्टर, मतदान केंद्रवार मूलभत सुविधाएं (एएमएफ), मतदान केंद्वारर रूट चार्ट/मैप, वाहनों की उपलब्धता, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान कर्मियों की रहने की सुविधा समेत अन्य की भी जानकारी प्राप्त की और कई निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में उक्त सभी कोषांगों के संबंधित नोडल ऑफिसर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग से उनके कोषांग से संबंधित जारी मैन्युअल के अनुसार काम करें. कोई दुविधा हो तो वरीय अधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित करें. कहा कि सभी कोषांग आपसी समन्वय स्थापित कर काम करें, ताकि कोई परेशानी नहीं हो. मौके पर डीडीसी दीपक दुबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो, सभी संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें