Giridih News :ऑल इंडिया अग्रगामी किसान सभा का अधिवेशन संपन्न

Giridih News :बेंगाबाद के बुनियादी विद्यालय रविवार को ऑल इंडिया अग्रगामी किसान सभा का अधिवेशन रविवार को हुआ. अधिवेशन की शुरुआत दिवंगत व शहीद साथियों को श्रद्धांजलि देकर हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:33 PM

15 सदस्यीय राज्य कमेटी का किया गया गठनबेंगाबाद के बुनियादी विद्यालय रविवार को ऑल इंडिया अग्रगामी किसान सभा का अधिवेशन रविवार को हुआ. अधिवेशन की शुरुआत दिवंगत व शहीद साथियों को श्रद्धांजलि देकर हुई. इसमें गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, जामताड़ा, देवघर, दुमका समेत अन्य जिलों के किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा अधिवेशन में प्रस्तुत दस्तावेज पर अपने विचार रखे. वक्ताओं ने कहा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की खेती पूरी तरह से कंपनी और पूंजी की गुलाम हो गयी है. खेत-खेती-किसान सभी बर्बादी की कगार पर खड़े हैं. इसके खिलाफ मजबूत किसान आंदोलन की जरूरत है. किसानों को उनके अधिकारों को लेकर संगठित और आंदोलन करने की आवश्यकता है.

राजेश यादव अध्यक्ष व रंजीत महतो बने सचिव

अधिवेशन में ऑल इंडिया अग्रगामी किसान सभा की 15 सदस्यीय राज्य कमेटी गठित की गयी. अध्यक्ष राजेश यादव, उपाध्यक्ष निवारण दिगार, महामंत्री अरुण मंडल, सचिव रंजीत महतो तथा कोषाध्यक्ष शंभु ठाकुर चुने गये. किसानों के ज्वलंत सवालों सहित मौजूदा सरकारों की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया गया. 15 से 17 दिसंबर तक किसान सभा का 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन सफल बनाने का भी आह्वान किया गया. अधिवेशन की अध्यक्षता राजेश यादव, निवारण दिगार व युनुस अंसारी ने संयुक्त रूप से की. मुख्य अतिथि टीयूसीसी के प्रदेश महामंत्री सह फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रदेश अध्यक्ष मोफिज शाहिल, विशिष्ट अतिथि अरुण मंडल, कामेश्वर तुरी, अरुण दास, भीम मंडल, मो युनूस, उर्मिला देवी, मुनिया देवी, रेणु देवी, राजेंद्र मंडल, शिवनंदन यादव, रामलाल मंडल, शंभु तुरी, मनोज यादव, राजू पासवान, रोहित यादव, महेश वर्मा, मुरारी यादव, सुखदेव गोस्वामी, प्रदीप यादव, महादेव महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version